Apprenticeship registration ITI, school vocational student

 

NAPS Apprenticeship Registration









अप्रेंटिसशिप का ऑनलाइन फार्म भरने के लिए निम्‍न स्‍टेप्‍स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको NAPS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज ओपन होगा।

 



  •  आपको अब सबसे ऊपर दिखाए अनुसार LOGIN / Register बटन पर क्लिक करना होगा।

 

  • आप जैसे ही बटन पर क्लिक करते है तो आपको कुछ ऑप्‍शन दिखेंगे जिसमें से
  •  आपको Candidate ऑप्‍शन का चुनाव करना होगा |

 

 

  • जैसे ही आप Cadidate ऑप्‍शन पर क्लिक करते हैं तो एक Candidate Login & Register पेज ओपन हो जाएगा।  इस पेज मे आपको Register ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा।

  • अगर आप आईटीआई स्‍टूडेंट नहीं है तो आप अपना मोबाइल नं., ई-मेल आईडी और कैप्‍चा भरकर रजिस्‍टर करेंगे।

  • अगर आप आईटीआई स्‍टूडेंट हैं तो आपको आईटीआई स्‍टूडेंट के चेक बॉक्‍स पर क्लिक करना है।

  • अब आपको आपका आईटीआई का रोल नंबर ऑप्‍शन दिखेगा। इसमें आपको आपको आईटीआई का रजिस्‍ट्रेशन नंबर डालना है और फाइंड डिटेल्‍स बटन पर क्लिक करना है।
  • आपका रजिस्‍ट्रेशन नं. सही होने पर ऊपर दायें तरफ सक्‍सेस का मैसेज दिखेगा।

  • फिर रोल नंबर के नीचे आपको आईटीआई में रजिस्‍टर मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दिखेगी आपको कैप्‍चा भरकर वैरिफाई बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको कैप्‍चा वैरिफाई का मैसेज आ जाएगा।

  • अब आपको रजिस्‍टर बटन पर क्लिक करना है।

  • अब आपके रजिस्‍टर मोबाइल नंबर ओटीपी आएगा। अब उस ओटीपी को दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना है।

  • अब आपकी स्‍क्रीन पर एक डायलॉग बॉक्‍स ओपन होगा उसमें Register Successfully का मैसेज दिखाई देगा।
  • इसके नीचे आपका अप्रेंटिस कोड दिया होगा इसे आप सेव कर लें और उसके नीचे आपके ई-मेल आईडी पर एक्टिवेट करने के लिए लिंक भेजी है उसकी डेट दी होगी इस डेट से और समय से पहले आपको लिंक एक्टिवेट करना होगा।

  • अब आपको नीचे दिए OK बटन पर क्लिक करना है।

  • अब आपको अपने ई-मेल पर दिए लिंक को एक्टिवेट करना है।

  • अब आपको रजिस्‍ट्रेशन एक्टिवेट सक्‍सेसफुली का मैसेज शो हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको लॉगिन करना होगा।

  • वेबसाइट के होमपेज पर LOGIN / Register बटन पर क्लिक करना होगा।

  • आप जैसे ही बटन पर क्लिक करते है तो आपको कुछ ऑप्‍शन दिखेंगे जिसमें से आपको Candidate ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा |

 

  • अब आपके सामने लॉगिन पेज ओपन होगा इसमें आपको अपना ई-मेल आईडी और कैप्‍चा डालकर वैरिफाई बटन पर क्लिक करना होगा।
  • कैप्‍चा वैरिफाई के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।

  • अब आपकी डिटेल्‍स शो होंगी फिर आपको रजिस्‍टर मोबाइल नंबर पर आये ओटीपी को दर्ज करके लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा।

  • इसके बाद आप लॉगिन हो जाएंगे।

 

NAPS Online Form Profile Completion
  • लॉगिन होने के बाद एक इंटनफेस ओपन होगा इसमें कैंडिडेट डेशबोर्ड में Complete Your E-kyc, Update Bank Details, Update Profile ऑप्‍शन दिखेंगे।

  • इसके बाद नीचे प्रोफाइल कंप्लीशन ऑप्‍शन दिया होगा। इसमें आपको Complete Your e-KYC ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा।

 



  • अब आधार वैरिफिकशन पेज ओपन होगा इसमें आपको आपका आधार नंबर डालकर नीचे सहमति के लिए दिए चेक बॉक्‍स पर क्लिक करना होगा फिर नीचे दिए सेंड ओटीपी बटन पर क्लिक करना होगा।

  • इसके बाद रजिस्‍टर मोबाइल नंबर पर आये ओटीपी काे दर्ज करके आधार वैरिफाई करना होगा।

  • वैरिफिकेशन के बाद अगले पेज पर आपको जिला सिलेक्‍ट करना होगा।

  • फिर आपके पैरेंट्स का नाम दिया होगा उनसे रिलेशनशिप सिलेक्‍ट करने के बाद आपकी आधार और प्रोफाइल फोटो दिखेगी इसमें से आप जो फोटो रखना चाहते है उसे सिलेक्‍ट करेंगे।

  • यदि आप कोई और फोटो लगाना चाहते है तो अपलोड इमेज बटन पर क्लिक करेंगे और फोटो सिलेक्‍ट करके अपलोड कर देंगे और नीचे दिए Go बटन पर क्लिक करेंगे।

  • अब आपको आपकी प्रोफाइल और आधार की जानकारी दिखेगी उसके नीचे सहमति के लिए दिए चेक बॉक्‍स पर क्लिक करके Go बटन पर क्लिक करेंगे।

  • अब  e-KYC Done Successfully का मैसेज आ जाएगा।

NAPS की ऑफिशियल वेबसाइट LOGIN / Register 



NAPS Apprenticeship Registration







THANK YOU🙏

पोस्ट को देखने के लिए आपका धन्यवाद् 🙏

👍पोस्ट को अपने दोस्तों से शेयर  करना न भूले 

 🙏THANK YOU FOR WATCHING🙏

👍PLEASE SHARE THIS POST 



 Jobs,B.E., Polytechnic Diploma,ITI,School Stduents Vocational Courses,Computer,I.T.study 📚नोट्स,Admission,Exam result Information,Admit card,Compitition Exam,Jobs,समाचार,Online Classes,Books pdf,Coaching,Projects,B.ed,D.ed,📰 अन्य जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए   हमारे whatsapp ग्रुप Aditya Classes  
 से जुड़े                                      



👇ALL PAGES, GROUPS & CHANNELS 👇                                 

       

                                 

🙏THANK YOU FOR WATCHING 🙏

ADITYA CLASSES

if you intrested school ITI,polytechnic,engineering college Electronics based project and automatic water tank level indicator controller kit installation for your house
please contact us
email:-adityaclasses20@gmail.com

 

0 Comments