RPSC Assistant Professor Recruitment 2020: राजस्थान में 918 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती, पढ़ें आवेदन प्रक्रिया
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती में कुल रिक्तियों की संख्या 918 है। राजस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। आरपीएससी की इस भर्ती के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार अब आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर Apply Online लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in पर लॉगइन कर सिटिजन ऐप (G2C) के रिक्रूटमेंट पोर्टल से भी आवेदन कर सकते हैं।
आवेदकों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले आयोग की वेबसाइट पर दिए गए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के दिशा-निर्देशों को ठीक से पढ़ लें।
भर्ती संबंधी महत्वपूर्ण तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 09-11-2020
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख: 08-12-2020
ऑनलाइन आवेदन फीस जमा कराने की आखिरी तारीख - 08-12-2020
आयु सीमा -
आवेदन को 21 से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए।
शैक्षिक योग्यता :
आवेदक के पास कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही यूजीसी नेट/एसएलईटी/एसईटी परीक्षा भी पास होना चाहिए। इसके अलावा हिन्दी (देवनागरी में) भाषा में कार्य करने का ज्ञान और राजस्थान संस्कृति की समझ होनी चाहिए।
विषयवार प्रमुख रिक्तियां-
वनस्पति विज्ञान 33
रसायन विज्ञान 40
मैथ्स 34
भौतिकी 35
जूलॉजी 30
एबीएसटी 82
बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन 127
ईएएफएम 56
कपड़ा मरना और चित्रकारी करना 01
भूविज्ञान 08
कानून 08
ड्राइंग और पेंटिंग 10
अर्थशास्त्र 47
अंग्रेजी 55
भूगोल 48
हिन्दी 66
इतिहास 50
समाजशास्त्र 42
संगीत (स्वर) 03
दर्शन 02
राजनीति विज्ञान 57
लोक प्रशासन 06
संस्कृत 39
उर्दू 05
आवेदन शुल्क :
सामान्य वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर, पिछड़ी जाति, अन्य पिछड़ी जाति (दूसरे राज्यों के) के अभ्यर्थियों के लिए 350 रुपए।
राजस्थान के बीसी और ओबीसी के लिए 250 रुपए और अन्य आरक्षित वर्ग के लिए 150।
ध्यान रखें की आवेदन शुल्क ऑनलाइन ही जमा कराया जा सकेगा।
- पुरी जानकारी एवं PDF download
करने के लिए नीचे क्लिक कीजिये 👇 - 👉आरपीएससी भर्ती का नोटिफिकेशन-
- RPSC Assistant Professor Recruitment 2020 Notificationपर विजिट कीजिये
- ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु वेबसाइट पर
- 👉click कर विजिट कीजिये https://rpsc.rajasthan.gov.in/
- ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 👉09-11-2020 से 08-12-2020 मध्यरात्रि 12:00 बजे
- 👉अन्य पोस्ट👇 महत्वपूर्ण प्रश्न बैंक
👉iti imp questions for Electronics,Electricals, instrumentation👇
https://www.adityaclasses.in/2020/09/iti%20question%20bank.html
मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड में ट्रेड अप्रेंटिस के लिए आवेदन 👇
WEL COME TO ADITYA CLASSES
THANK YOU🙏
पोस्ट को देखने के लिए आपका धन्यवाद् 🙏
👍पोस्ट को अपने दोस्तों से शेयर करना न भूले
🙏THANK YOU FOR WATCHING🙏
👍PLEASE SHARE THIS POST
Visit our website 👇
अब आप अपने व्हाट्सएप नंबर पर नौकरी, रिजल्ट ,शिक्षा विभाग,परीक्षा समाचार आईटीआई ,पालीटेक्निक,B.E.,स्कूल स्टडी नोट्स अन्य जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए आपके whatsapp नंबर से अपना नाम लिख कर 9893310685 पर सेंड कर हमारे whatsapp ग्रुप में जुड़े एवं अपने दोस्तो को भी जोड़ें

इस बात से आप निश्चिंत रहें आपको किसी भी प्रकार के परेशानी नहीं हो केवल आवश्यक एवं उपयोगी जानकारी प्राप्त होगी
धन्यवाद 👇ALL PAGES, GROUPS & CHANNELS 👇
THANK YOU FOR WATCHING
By Er. 🌹Aditya Singh Shekhawat⚔️
0 Comments
if you have any doughts please let me know