Ø ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट Automatic street light के project
में आप लोगों हम अपने घर के बिजली बिल को थोड़ा कम कर सकते हैं
Ø
यह बिजली बिल को कैसे कम करेगा तो पहले
यह समझ लेते हैं अधिकतर लोगों के घरों के बाहर मैंने देखा है कि दोपहर में भी बाहर
का बल चालू रहता है शायद वह बल्ब को बंद करना भूल जाते हैं अगर यह बल्ब 8 घंटे तक फालतू में चल रहा है तो
दोस्तों सोचिए 30 दिन में यह 240 घंटे तक जलेगा तो इस तरह से यह व्यर्थ में पैसे देने से बचने के लिए हम यह Automatic street light
circuit बना सकते है
Ø एवं यह प्रोजेक्ट स्ट्रीट लाइट में भी
प्रयोग कर सकते है जिससे ऑटोमेटिक हमारी स्ट्रीट लाइट को सुबह बंद करने की
आवश्यकता नहीं होगी क्यूंकि हमारा बल्ब ऑटोमेटिक ऑफ़ हो जाएगा एवं बिजली का खर्च भी
कम हो जाएगा
Ø तथा ऑटोमेटिक शाम को बल्ब ऑन करने की
आवश्यकता नहीं रहेगी बल्ब ऑटोमेटिक ऑन हो जाएगा जिससे हमारा मेन पॉवर की आवश्यकता
नहीं रहेगी
Ø सरकार पर बिजली का खर्च भी कम आएगा
Ø सोलर प्लेट
की सहायता से हम इसको चार्ज भी कर सकते है
Ø LDR Street light बनाने की बिधि:-
Ø Automatic street light का सर्किट डायग्राम
Ø आवश्यक उपकरण
Ø BT136
Ø Resistance 220k
Ø LDR
Ø PCB
Ø एलडीआर एक प्रकाश-निर्भर अवरोधक है जो
विभिन्न मात्रा में प्रकाश पड़ने पर अपना प्रतिरोध बदल देता है। वे फोटो चालकता के
सिद्धांत पर काम करते हैं जहां यह उच्च प्रकाश तीव्रता में कम प्रतिरोध और कम
प्रकाश तीव्रता में उच्च प्रतिरोध देता है।
LDR Street light बनाने की बिधि
Automatic street light का सर्किट डायग्राम
प्रस्तावित मॉडल की रूप रेखा:-
यह प्रोजेक्ट आटोमेटिक स्ट्रीट लाइट
कंट्रोल सिस्टम पर आधारित है
स्ट्रीट लाइट आटोमेटिक सुबह बंद एवं शाम को ऑन हो सकती है
जब सेंसर पर अंधेरा होता है तो बल्ब
आटोमेटिक आन हो जाता है
जब सेंसर पर उजाला होता है तो बल्ब
आटोमेटिक ऑफ हो जाता है
यह घरों में बिजली की बचत करता है
एक बार ऑन कर देने पर वापस ऑफ करने की
आवश्यकता नही होती है
इसकी लागत बहुत कम है
इसका
रखरखाव बहुत आसान है
इसका सर्किट आसान है
मेन पावर की बचत होती है
अब आप अपने व्हाट्सएप नंबर पर नौकरी, रिजल्ट ,शिक्षा विभाग,परीक्षा समाचार आई.टी.आई ,पालीटेक्निक,B.E.,स्कूल वोकेशनल कोर्स , स्टडी नोट्स अन्य जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए आपके whatsapp नंबर से अपना नाम लिख कर 9893310685 पर सेंड कर हमारे whatsapp ग्रुप में जुड़े एवं अपने दोस्तो को भी जोड़ें
THANK YOU🙏
0 Comments
if you have any doughts please let me know