विषय:-Employbility Skills (रोजगार कौशल)
Class 10th.vocational course
👉🌐🌐www.adityaclasses.in🌐🌐
प्रश्न संचार क्या है इसके महत्त्वपूर्ण भागो को समझाइये ?
उत्तर:- संचार शब्द लैटिन भाषा के शब्द ‘Communicare’ से आया है जिसका अर्थ है ‘साझा करना’
।सबसे काम और कारोबारी माहोल में स्पष्ट पर संक्षिप्त संचार का बहुत महत्त्व है क्यूंकि इसमें कई
पक्ष शामिल है प्रभावी तरीके से संचार करने में सक्षम होना सबसे महत्वपूर्ण जीवन कौशल है ।
लोगो और ग्राहक के साथ प्रभावी तरीके से संचार करने के लिए संचार कौशल की आवश्यकता होती है
। विभिन्न पणधारक, जैसे, ग्राहक, कर्मचारी,विक्रेता, मीडिया आदि, हमेशा एक दुसरे को महत्वपूर्ण
जानकारी भेजते रहते है ।
👉🌐🌐www.adityaclasses.in🌐🌐
संचार का अर्थ ही है- साझा करना। संचार एक प्रकार का संसाधन है इस संसाधन का प्रयोग कर आप किसी व्यक्ति से बात-चीत कर सकते है तथा अपनी सूचनाओं का आदान-प्रदान कर सकते है। ये सूचनाएँ कई तरह की हो सकती है, जैसे- संकेतिक, ध्वनि आदि।
👉🌐🌐www.adityaclasses.in🌐🌐
दूसरी भाषा में कहे तो किसी माध्यम के द्वारा अपनी बात या विचार को व्यक्त करने की क्रिया को संचार कहते है।
संचार के तीन महत्वपूर्ण भाग है :
1. संचारण (Transmitting)- प्रेषक सन्देश को एक माध्यम या दुसरे माध्यम से प्रेषित करता है।
👉🌐🌐www.adityaclasses.in🌐🌐
2. सुनना (Listining)- रिसीवर सन्देश को सुनता है या समझता है।
3. प्रतिक्रिया(Feedback)- रिसीवर संचार चक्र को पूरा करने के लिए प्रतिक्रिया के रूप में प्रेषक को सन्देश की अपनी समझ देता है।
दोस्तों इस पोस्ट में हमने संचार कौशल,संचार के तरीके
संचार क्या है इसके महत्त्वपूर्ण भागो को जाना
अब आप अपने व्हाट्सएप नंबर पर नौकरी, रिजल्ट ,शिक्षा विभाग,परीक्षा समाचार आईटीआई ,पालीटेक्निक,B.E.,स्कूल स्टडी नोट्स अन्य जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए आपके whatsapp नंबर से अपना नाम लिख कर 9893310685 पर सेंड कर हमारे whatsapp ग्रुप में जुड़े एवं अपने दोस्तो को भी जोड़ें
THANK YOU🙏
0 Comments
if you have any doughts please let me know