WEL COME TO Aditya classes अंतिम मौका
रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग लिए पुनः पोर्टल ओपन 15 अक्टूबर से 19अक्टूबर 2021
ITI Admission 6th. राउंड (कन्वर्जन)
रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार
👉आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदकों को दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है
👉इंजीनियरिंग व्यवसाय हेतु : विज्ञान एवं गणित विषय के साथ
👉 नॉन-इंजीनियरिंग व्यवसाय हेतु : दसवीं कक्षा उत्तीर्ण
👇आईटीआई प्रवेश shedule 2021
अभ्यर्थी को शासकीय आईटीआई में प्रवेश लेने हेतु अपने मूल/ओरिजिनल प्रमाण पत्र आवश्यक प्रशिक्षण शुल्क तथा वेबसाईट से प्राप्त आवंटन पत्र का प्रिंट आउट सम्पूर्ण मूल/ ओरिजिनल दस्तावेज की छायाप्रति /फोटोकापी के दो सेट एवं दो फोटोग्राफ लेकर सम्बंधित आईटीआई में स्वयं उपस्थित होना पड़ेगा:-
👉 अहर्कारी परीक्षा 10वी की अंक सूची
👉 म.प्र.का मूल निवासी /स्थानीय /वास्तविक निवासी प्रमाण पत्र
👉स्थाई जाति प्रमाण पत्र (सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी (आरक्षित प्रवर्ग के अभ्यर्थी के लिए) अन्य पिछड़ा वर्ग के सभी अभ्यर्थीयो का वर्तमान वित्तीय वर्ष का आय प्रमाण पत्र
👉आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण पत्र (जिस पर लागु हो)
👉विकलांग अभ्यर्थियों के लिए अधिकृत प्राधिकारी द्वारा जारी जिला चिकित्सा मंडल द्वारा
👉विकलांगता प्रमाण पत्र (आवेदक द्वारा दर्शाये गये ट्रैड में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए शारीरिक दक्षता का परिक्षण संस्था स्तर पर निर्धारित समिति द्वारा किया जाएगा तथा तदनुसार ही प्रवेश की पात्रता हेतु सत्यापन किया जाएगा )अन्य सम्बंधित प्रमाण पत्र
👉🌐🌐www.adityaclasses.in🌐🌐
👉अभ्यर्थी को अपने मूल अभिलेखों का सत्यापन करना होगा सत्यापन की कार्यवाही सम्बंधित
शासकीय आईटीआई जहा अभ्यर्थी का सीट आवंटित हुई है में ही की जयेगी इस कार्य को करने के
लिए एक निश्चित समयाविधि निर्धारित की जायेगी समयाविधि की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध
रहेगी अभिलेखों के सत्यापन हेतु अभ्यर्थी को स्वयं इन शासकीय आईटीआई में उपस्थित होना
अनिवार्य है यदि अभ्यर्थी अपने अभिलेखों का सत्यापन नहीं कराता है तो उसका प्रवेश स्वयं ही
निरस्त हो जायेगा
👉उम्मीदवार के सभी मूल अभिलेखों के सही पाए जाने एवं सत्यापन होने के उपरांत ही
आईटीआई में प्रवेश की कार्यवाही की जायेगी यदि प्रमाण पत्रों में किसी प्रकार की त्रुटी या
कमी पाई जाती है तो आईटीआई द्वारा प्रवेश नहीं दिया जायेगा
👉संस्थावार रिक्त सीटो की जानकारी
👇Admission की सम्पूर्ण जानकारी
👇
👇प्रवेश से सम्बंधित ट्रेड की जानकारी एवं सभी आवश्यक फ़ॉर्मेट के लिए नीचे क्लिक करे


THANK YOU🙏
0 Comments
if you have any doughts please let me know